MI vs CSK: मुंबई के खिलाफ चेन्नई की अग्निपरीक्षा, प्लेऑफ में पहुंचना नहीं होगा आसान, टॉप-4 में पहुंचने का जानें पूरा समीकरण

आईपीएल 2025 में आज रविवार, 20 अप्रैल का दिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद अहम होने वाला है। 5 बार की चैंपियन सीएसके आज मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी जो उसके लिए करो या मरो जैसा मुकाबला रहने वाला है। एक और हार टीम का प्लेऑफ का सपना चकनाचूर कर देगी।
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने 18वें सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को सिर्फ 2 में ही जीत नसीब हुई है और 5 में उसे करारी हार झेलनी पड़ी है। 4 अंकों के साथ टीम अभी पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। चेन्नई को लीग स्टेज में अब 7 मैच और खेलने हैं।
टीम को अगर टॉप-4 में आसानी से जगह बनानी है तो कम से कम उसके 18 अंक होने चाहिए। अभी चेन्नई के 4 अंक हैं, अगर टीम अपने बचे हुए सभी 7 मैच जीतती है तो उसके कुल 18 अंक हो जाएंगे। एक भी हार उसका खेल खत्म कर सकती है। ऐसे में अब माही मैजिक का चलना बेहद जरूरी है।
बता दें कि, ऋतुराज के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एमएस धोनी ने एक बार फिर से टीम की कमान संभाली है। धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को 5 बार चैंपियन बनाया है। ऐसे में चेन्नई की डूबती नैया को एक बार फिर माही ही पार लगा सकते हैं। 18वें सीजन में चेन्नई की शुरुआत जीत के साथ हुई थी। लेकिन इसके बाद टीम को लगातार 5 मैच गंवाने पड़े।