Breaking News

KKR vs PBKS मैच बारिश के कारण बीच में रोका गया, जानें कितनी देर में होगा शुरू?

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का मैच खराब मौसम के चलते रोकना पड़ गया। अचानक से तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी शुरू हो गई। जिसके चलते सभी खिलाड़ी बाहर चले गए और मैदान पर कवर्स लगा दिए गए। मौसम उस वक्त खराब हुआ जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की पारी शुरू हुई थी। अभी पहले ओवर का खेल खत्म हुआ ही था और दूसरे ओवर की तैयारी चल रही थी कि अचानक से तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम सामान्य होने के बाद केकेआर की पारी फिर से शुरू होगी। उस समय अंपायर्स तय करेंगे कि मैच के समय में कितनी कटौती होगी और ये भी देखना होगा कि क्या लक्ष्य में भी कोई संसोधन होता है?

मौसम का ये हाल देखते ही ग्राउंड स्टाफ कवर्स लेकर मैदान की तरफ भागा और सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट पड़े। जिस समय मैच रोका गया केकेआर ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के सात रन बनाए थे। मैदान पर उसके दोनों ओपनर्स सुनील नारायण और रहमानुल्ला गुरबाज खेल रहे थे। सुनील न् 3 गेंदों में चार, जबकि गुरबाज ने तीन गेंदों में एक रन बनाया था। पंजाब कि तरफ से मार्को जान्सेन ने पहला ओवर फेंका था। 

मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन का स्कोर बनाया। प्रभसिमरन  सिंह (83) और प्रियांश आर्य (69) की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के लिए 72 गेंदों में 120 रन की साझेदारी बनाई। प्रभसिमरन ने 49 गेंद की पारी में 6 छक्के और इतने ही चौके जड़े जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ने वाले प्रियांश ने 35 गेंद की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए।  

Loading

Back
Messenger