Breaking News

शिखर धवन के साथ सोफी शाइन ने कंफर्म किया रिश्ता! Instagram पर दी जानकारी

क्रिकेट मैदान पर लंबे लंबे शॉट खेलने वाले शिखर धवन इन दिनों क्रिकेट नहीं बल्कि अपने नए रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद शिखऱ धवन ने निजी जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया है। अबुधाबी में रहने वाली आयरिश प्रोफेशनल सोफी शाइन के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर चर्चा हो रही है। 
सोफी शाइन ने गुरुवार 1 मई को इंस्टाग्राम पर शिखर धवन के साथ तस्वीर शेयर की। उन्होंने तस्वीर को शिखर धवन के इंस्टाग्राम के साथ कोलैब भी किया। सोफी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि, माई ❤️. इसके बाद अटकलों ने जोर पकड़ लिया।
 
बता दें कि, सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं। वह एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने आयरलैंड में ही अपनी पढ़ाई पूरी की है। फिलहाल वह नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में उपाध्यक्ष के रूप में काम करती हैं। फिलहाल अबू धाबी में रहती हैं सोफी शाइन और धवन के बीच पिछले कुछ महीनों से अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है।  
View this post on Instagram

A post shared by Soph (@sophieshine93)

Loading

Back
Messenger