Breaking News

Ullu App ने बजरंग दल से मांगी माफी, विवादित शो House Arrest ऑफ-एयर किया

शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच उल्लू ऐप ने बजरंग दल से माफ़ी मांगी है। आपको बता दें, शो को लेकर चल रहे विवाद के सिलसिले में बजरंग दल ने एक्टर एजाज खान, प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उल्लू ने लिखित में बजरंग दल से माफ़ी मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने इस विवादित शो को ऑफ-एयर कर दिया है और इसके सभी एपिसोड ऐप से हटा दिए हैं।
शो में यौन रूप से स्पष्ट सामग्री को लेकर विवाद शुरू हो गया था, जिसकी राजनीतिक नेताओं और सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई थी। वायरल हुए वीडियो में एजाज खान महिला प्रतियोगियों पर कैमरे के सामने अंतरंग हरकतें करने का दबाव बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में खान जांच करने वाले और अश्लील व्यक्तिगत सवाल भी पूछ रहे हैं, जिससे कुछ प्रतिभागी असहज दिखाई दे रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Avneet Kaur की बोल्ड इंस्टाग्राम तस्वीरें लाइक करने पर Virat Kohli ने दी सफाई, जानें क्रिकेटर के क्या कह दिया?

NCW ने उल्लू ऐप के सीईओ को तलब किया
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और एजाज खान को तलब किया है। आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया है, क्योंकि एक वायरल वीडियो में महिलाओं को कैमरे पर अंतरंग दृश्यों में मजबूर करने का आरोप लगाया गया है। NCW ने इस कृत्य की निंदा की है और इसे अश्लीलता को बढावा देने और सहमति का उल्लंघन करने वाला बताया है। अग्रवाल और खान को 9 मई को आयोग के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है।

Loading

Back
Messenger