आईपीएल 2025 के 55वें मैच में पैट कमिंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर कहर बरपाया। कमिंस ने 3 ओवर में 3 विकेट लिए। इसका नतीजा हुआ कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल 5वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आ गए। कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट झटका। उन्होंने करुण नायर को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजा। पैट कमिंस मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के चौथे खिलाड़ी बने। उनसे पहले ये कारनामा भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी कर चुके हैं।
शमी ने आईपीएल 2025 में ही चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर शेख रशीद को पहली गेंद पर पवेलियन भेजा था। भुवनेश्वर कुमार ने 2023 में पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह को पहली गेंद पर पवेलियन भेजा था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे पहले ये कारनामा जग्दीश सुचित ने किया था। उन्होंने 2022 में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को आउट किया था।
पैट कमिंस ने पावरप्ले में ही 3 ओवर कर दिए। उन्होंने 12 रन देकर 3 विकेट लिए। करुण नायर के बाद उन्होंने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर फाफ डुप्लेसिस को पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। कमिंस ने 5वें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक पोरेल को पवेलियन भेजा। तीनों ही बल्लेबाजों का कैच विकेटकीपर इशान किशन ने पकड़ा।