Breaking News

IPL 2025 के बीच हुई CSK में इस खिलाड़ी की एंट्री, सैयद मुश्ताक अली में मचा चुका है तूफान

पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल का 18वां सीजन अच्छा नहीं रहा। टीम लगातार अपने मैच गंवा रही है साथ ही टीम के कई खिलाड़ी भी चोटिल होने के कारण सीजन से बाहर हो गए हैं। पहले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, युवा गेंदबाज गुरजपनीत सिंह के बाद अब टीम का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी भी सीजन से बाहर हो गए हैं। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वंश के बाएं टखने में चोट है। जिसके बाद सीएसके ने अब उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। वंश की जगह टीम ने उर्विल पटेल को टीम में शामिल किया है। 
26 साल के उर्विल पटेल भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। घरेलू क्रिकेट में वह गुजरात के लिए खेलते हैं। उर्विल विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर शतक लगा दिया था। ये टी20 में किसी भी भारत के बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है। आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। 
टी20 में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले उर्विल पटेल का रिकॉर्ड दमदार है। 47 टी20 मैचों में उनके नाम 1162 रन हैं। उन्होंने ये रन 170 की स्ट्राइक रेट से मारे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 फिफ्टी निकली हैं। उर्विल की सबसे बड़ी पारी नाबाद 115 रनों की रही है। लिस्ट ए क्रिकेट के 22 मैचों में उनके नाम 748 रन हैं। इसमें उनका औसत 44 और स्ट्राइक रेट 121 का है। गुजरात से पहले घरेलू क्रिकेट में वह बड़ौदा से खेलते थे। 

Loading

Back
Messenger