Breaking News

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गेहूं के भंडारण ड्रम में फंसीं छह लड़कियां, मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गेहूं के भंडारण के एक ड्रम में चार बहनों सहित छह नाबालिग लड़कियां गलती से फंस गई और इसके बाद दम घुटने के कारण उन सभी की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार का यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दो से आठ साल की ये लड़कियां लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर सरगोधा जिले के कोट मोमिन की निवासी थीं।
पुलिस के अनुसार, खेलते समय लड़कियां अपने घर में रखे गेहूं भंडारण ड्रम में घुस गईं और ढक्कन गलती से बंद हो जाने के कारण वे उसमें फंस गईं, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय परिवार के वयस्क लोग खेतों में गए हुए थे। ‘बच्चे मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन उन्हें बचाने के लिए कोई नहीं पहुंच पाया।

Loading

Back
Messenger