Breaking News

‘पहलगाम के पीड़ितों के लिए न्याय की शुरुआत’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आया RSS का रिएक्शन

भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी शिविरों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इसे पीड़ितों के लिए न्याय की दिशा में एक कदम बताया। इस ऑपरेशन में नौ ठिकानों पर मिसाइल हमले शामिल थे, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा शामिल था।
 

इसे भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदलेगा आईपीएल का शेड्यूल? PBKS vs MI के मैच पर खतरा! BCCI लेगा एक्शन

ट्विटर हैंडल पर, जिसे पहले एक्स के नाम से जाना जाता था, आरएसएस के राष्ट्रीय मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक पोस्ट में कहा, ”पहलगाम के पीड़ितों के लिए न्याय की शुरुआत- ‘ऑपरेशन सिंदूर’, न्याय हुआ। उन्होंने आगे कहा, “जय हिंद। भारत माता की जय हो।” पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य हमले किए गए, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ ठिकानों पर हमला किया गया, जिनमें से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे। वायुसेना ने इन ठिकानों पर स्वास्थ्य केंद्रों की आड़ में आतंकी शिविरों के संचालन के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद इन्हें चुना था।
 

इसे भी पढ़ें: 4 ड्रोन आए और मारकर चले गए, ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानियों ने ही बता दी आतंकियों की पिटाई की कहानी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर लक्षित हमले करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने के कुछ घंटे बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों का कहना है कि जैसे ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में कैबिनेट को जानकारी दी, पूरे मंत्रिमंडल ने मेजें थपथपाकर इस कार्रवाई और प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की। समझा जाता है कि मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। 

Loading

Back
Messenger