पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों पर कहा कि हम पहले से तैयार थे। पंजाब ने पहले भी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी है और इस बार भी पंजाब ही आगे बढ़कर नेतृत्व करेगा। फिरोजपुर की घटना में जो लोग घायल हुए हैं (पाकिस्तान ड्रोन हमले में घायल 3 लोगों का परिवार), उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री चीमा वहां गए हैं। मैं कल उन इलाकों का दौरा करूंगा जहां मिसाइलें मिली हैं। मैं लोगों से मिलूंगा। घबराएं नहीं, कुछ भी स्टोर करने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें: नागरिक विमानों को ढाल बना रहा पाकिस्तान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले विक्रम मिसरी
वहीं, आज सुबह भारत और पाकिस्तान के मध्य सैन्य संघर्ष के बीच पंजाब के पठानकोट तथा जालंधर जिलों में विस्फोट जैसी आवाजें सुनी गईं और होशियारपुर, अमृतसर और फिरोजपुर जिलों में सायरन बजने लगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हरियाणा के सिरसा में भी कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने आधी रात के बाद विस्फोट जैसी आवाजें सुनीं। अधिकारियों ने बताया कि जालंधर जिले के कंगनीवाल गांव में एक अज्ञात प्रक्षेपास्त्र एक रिहायशी इलाके में गिरा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस घटना में एक प्रवासी मजदूर घायल हो गया, जबकि इलाके के कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि अज्ञात वस्तु के हिस्से इलाके में पड़े हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: 500 पाकिस्तान ड्रोन्स, 210 मिनट, निशाने पर 24 शहर, 8 मई को पड़ोसी मुल्क ने कुछ ऐसे की नापाक हरकत
इलाके की एक महिला ने बताया, ‘‘मैं खिड़की के पास खड़ी थी तभी देर रात करीब डेढ़ बजे कोई चीज पानी की टंकी (घर की) से टकराई, जिससे चार से पांच घरों के शीशे टूट गए।’’ उन्होंने बताया कि एक प्रवासी मजदूर के हाथ में चोट आई है, जिसे अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय निवासी सतिंदर कुमार ने कहा, ‘‘हमारे घर की पानी की टंकी को नुकसान पहुंचा है, जबकि कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। चारों तरफ धुआं ही धुआं था।’’