Breaking News

बिली जीन किंग कप के लिये भारतीय टीम में नये चेहरे, शालिनी कप्तान

वैदेही चौधरी को लगातार अच्छे फॉर्म के कारण आगामी एशिया ओशियाना ग्रुप एक मुकाबले के लिये भारत की बिली जीन किंग कप टेनिस टीम में चुना गया जबकि अनुभवी अंकिता रैना और करमन कौर थांडी भी टीम में हैं।
चौधरी ने हाल ही में गुरूग्राम में दूसरा आईटीएफ महिला एकल खिताब जीता था जिसमें उन्होंने हमवतन संदीप्ति सिंह को हराया।
पांच खिलाड़ियों की टीम में सहजा यमलापल्ली भी हैं जबकि रूतुजा भोसले भी टीम में अपनी जगह बनाये रखने में कामयाब रही हैं। रिया भाटिया को नंदन बल की अगुवाई वाली चयन समिति ने टीम में नहीं चुना।

ये मुकाबले 10 अप्रैल से ताशकंद में खेले जायेंगे।
बल ने कहा ,‘‘ हम युवाओं को उनक अच्छे प्रदर्शन का ईनाम देना चाहते थे। वैदेही और सहजा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वैदेही ने तो अंकिता को भी हराया है। ’’
एआईटीए ने विशाल उप्पल की जगह शालिनी ठाकुर चावला को कप्तान बनाया है जो पिछले मुकाबले में कोच थी। राधिका कानितकर नयी कोच होंगी जबकि अजीता गोयल फिजियो होंगी।
एआईटीए महासचिव अनिल धूपर ने कहा कि इस कदम के पीछे कोई राजनीति या एजेंडा नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस कदम के लिए कोई संदेश नहीं है। यह सिर्फ एक बदलाव है। उन्हें (विशाल उप्पल) बर्खास्त नहीं किया गया है। यह एक महिला टीम है और हमें सिर्फ महिला कोचिंग स्टाफ चाहिए था। खेल मंत्रालय भी इसका समर्थन करता है। विशाल बहुत मेहनती है और उसे और भविष्य में कोई और जिम्मेदारी दी जायेगी।’’
उप्पल ने कहा कि उन्हें फैसले के बारे में सूचित नहीं किया गया था।

लेकिन धूपर ने कहा कि एआईटीए ने हरियाणा राज्य संघ की सुमन कपूर से कहा था कि वह उप्पल को कप्तान नहीं बनाये जाने के फैसले से अवगत करा दे।
उप्पल ने कहा, ‘‘कप्तान के तौर पर मेरा प्रदर्शन खुद बयां करता है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह बदलाव क्यों किया। एआईटीए से किसी ने मुझसे बात नहीं की।’’
भारतीय टीम:
अंकिता रैना (241), करमन कौर थंडी (268), रुतुजा भोसले (419), सहजा यमलापल्ली (454) और वैदेही चौधरी 492)।
श्रीवल्ली भमिदिपति (रिजर्व)
कप्तान: शालिनी ठाकुर चावला
कोच: राधिका कानितकर।

Loading

Back
Messenger