Breaking News

आखिरी तीन ओवरों में काफी रन देना महंगा पड़ा : Rohit Sharma

लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अच्छी शुरूआत के बावजूद पांच रन से हारने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि आखिरी तीन ओवरों में रन लुटाना महंगा पड़ा।
लखनऊ ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 177 रन बना डाले। मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवर में 54 रन दे दिये। जवाब में मुंबई की टीम पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी।
रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हम अच्छा खेले ही नहीं। कुछ पल आये थे जिन्हें भुनाना चाहिये था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दुर्भाग्यपूर्ण रहा लेकिन हमें मनोबल ऊंचा रखना होगा।’’

पहले विकेट की साझेदारी में ईशान किशन के साथ 58 गेंद में 90 रन जोड़ने वाले रोहित ने कहा ,‘‘ हमने पिच का अच्छा आकलन किया था। यह पहले की तरह नहीं थी और बल्लेबाजी के लिये अच्छी थी। हमने दूसरे हाफ में लय खो दी। गेंदबाजी में भी आखिरी तीन ओवर में काफी रन दे डाले।’’
प्लेआफ में पहुंचने की संभावना के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि आंकड़े क्या कहते हैं। हमें अगला मैच हर हालत में जीतना है।

10 total views , 1 views today

Back
Messenger