Breaking News

IC 814: The Kandahar Hijack Trailer | रोंगटे खड़े कर देगा नसीरुद्दीन शाह और विजय वर्मा की सीरीज का ट्रेलर | Video

अनुभव सिन्हा ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ नामक सीरीज़ का निर्देशन कर रहे हैं। यह सीरीज़ इसी महीने रिलीज़ होगी, जो 1999 के कंधार विमान अपहरण की घटना पर आधारित है। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि यह घटना 24 दिसंबर 1999 को हुई थी, जब नेपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए एक भारतीय विमान को अपहरण कर लिया गया था और यात्रियों को सात दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था।
 
विमान दिल्ली की बजाय सीधे कंधार में रुका था। इस घटना ने न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में एक हफ़्ते तक हलचल मचाई थी। निर्माताओं ने पहले इस सीरीज़ का टीज़र शेयर किया था जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी, और अब इसका ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है। विजय वर्मा की फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
 

इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने शेयर की ‘Emergency’ फिल्म और ट्रेलर रिलीज डेट, इसे लोकतंत्र के लिए सबसे काला समय बताया

 
सोमवार को मेकर्स ने इस थ्रिलर सीरीज का ट्रेलर शेयर किया। कैप्शन में लिखा है, “एक शानदार कहानी- 30,000 फीट ऊपर। सच्ची घटनाओं पर आधारित- IC 814: द कंधार हाईजैक, एक सीमित सीरीज, 29 अगस्त को आ रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर!” इस सीरीज में सीनियर एक्टर मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा भी नजर आएंगे।
 

इसे भी पढ़ें: अपनी मां की जयंती पर Amitabh Bachchan का भावुक पोस्ट, अपनी जननी के लिए लिखी दिल को छू लेने वाली लाइनें…


कंधार हाईजैक क्या है?
कहानी साल 1999 की है जब इंडियन एयरलाइंस का एक विमान काठमांडू से दिल्ली जा रहा था। उस विमान को हाईजैक कर लिया गया था, जिसके बाद आतंकी उसे अमृतसर, लाहौर और फिर अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे। उस वक्त विमान में करीब 188 लोग सवार थे।
 
आतंकियों ने इन लोगों की सुरक्षित रिहाई के बदले मौलाना मसूर अहमद समेत तीन आतंकियों की रिहाई की मांग की थी। यात्री सात दिनों तक विमान में फंसे रहे। इसे अब तक का सबसे लंबा हाईजैक माना जा रहा है। अब एक सीरीज में उन खौफनाक दिनों को विस्तार से दिखाया जाएगा।
सीरीज के बारे में
‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ एक वास्तविक घटना पर आधारित है और 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, पंकज कपूर, कुमुद मिश्रा, पत्रलेखा, दिव्येंदु भट्टाचार्य और पूजा गौर जैसे सितारे नजर आएंगे।
View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

Loading

Back
Messenger