Breaking News

‘मेरा नाम निसा है…’ Paparazzi ने गलत नाम से पुकारा तो चिढ़ गई Kajol की लाड़ली Nysa Devgan, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की लाड़ली बेटी निसा देवगन उन स्टार किड्स में शुमार है, जिनके नाम को लोग अक्सर सही ढंग से बोल नहीं पाते हैं। अब इसी पर निसा ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। निसा ने हाल ही में पैपराजी से मुलाकात के दौरान उन्हें अपने नाम का सही उच्चारण करना बताया। इस दौरान की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन वीडियो में, निसा पैपराजी से कहती हुई नजर आ रही है कि उनका नाम निसा है। बता दें, पैपराजी और सोशल मीडिया यूजर्स निसा को अब तक ‘न्यासा या निशा’ कहकर पुकारते थे।
 

इसे भी पढ़ें: Unseen Pics । पहली सालगिरह पर Alia Bhatt ने शेयर की तस्वीरें, Ranbir Kapoor के साथ इश्क में डूबी नजर आई अभिनेत्री

निसा देवगन कुछ दिनों पहले अपने दोस्तों के साथ घूमने राजस्थान गयी थी। राजस्थान से लौटने के बाद उन्हें उनके दोस्त ओरहान अवात्रमणि के साथ बांद्रा के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। रेस्टोरेंट से बाहर निकलने के दौरान पैपराजी निसा को ‘न्यासा, न्यासा’ कहकर पुकारते नजर आए, जिसे स्टार किड परेशान हो गई। उन्होंने अपनी गाड़ी में बैठने के बाद पैपराजी को अपने नाम का सही उच्चारण बताया। निसा ने कहा कि उनका नाम निसा है। उनकी बात सुनते ही पैपराजी हँसते हुए नजर आए। इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
View this post on Instagram

A post shared by Prabhasakshi (@prabhasakshi)

Loading

Back
Messenger