Breaking News

Kiara Advani की मेंहदी का लहंगा है बेहद खास, Manish Malhotra ने बनाने के लिए किया था हाथी के दांतों का इस्तेमाल

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शानदार शादी को जिसने और खूबसूरत बनाया वह था कियारा और सिद्धार्थ के कपड़ो ने। उनके संगीत-मेंहदी से लेकर शादी-रिशेप्शन तक के सभी ड्रेस प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किए थे। कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गये लंहगे को फ्लॉन्ट कर रही हैं। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान डिज़ाइनर के नाम के लेबल के पारंपरिक आइवरी चिकनकारी लहंगे में पोज देते हुए एक्ट्रेस किसी परी की तरह लग रही थीं।
 

इसे भी पढ़ें: Hardik Pandya और Natasa Stankovic ने हिंदू रीति-रिवाजों से भी की शादी, वरमाला के समय किया लिपलॉक, देखें वीडियो

क्या वह खूबसूरत नहीं दिखती? कियारा ने अपने मेहंदी समारोह के लिए जो पहना था वह हाथीदांत का चिकनकारी लहंगा था जिस पर गोल्डन बॉर्डर था। वॉल्यूमिनस लहंगा स्कर्ट के विस्तार में फ्लोरल पैटर्न में टोन-ऑन-टोन एम्ब्रॉयडरी का एक एलिगेंट प्ले था। 
 

इसे भी पढ़ें: Swara Bhaskar Fahad Ahmed Wedding | स्वरा भास्कर ने की समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के साथ शादी, देखें तस्वीरें

मेहंदी सेरेमनी के लिए भी कियारा ने ज्वैलरी गेम को जमकर खेला। उन्होंने पेस्टल-रंग के आभूषणों का एक समकालीन सेट पहना था। अपनी मेहंदी सेरेमनी में भी कियारा ने मिनिमल, ऑ-नेचुरल मेकअप के लिए अपने प्यार का इज़हार किया। 
 
View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

View this post on Instagram

A post shared by Manish Malhotra World (@manishmalhotraworld)

Loading

Back
Messenger