Breaking News

Amitabh Bachchan के प्रशंसक हैं Nani, हमेशा ‘अग्निपथ’ जैसी पटकथा की तलाश में रहते थे

मुंबई। तेलुगु अभिनेता नानी के लिए बॉलीवुड के प्रति उनका प्रेम शुरू होने की कुछ मीठी यादे हैं। अभिनेता नानी ने अभी तक एक भी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया है। लेकिन उन्होंने बचपन में अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ देखी थी और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
 

इसे भी पढ़ें: Video | जब Jaya Bachchan ने बोला था कि Amitabh Bachchan उनके साथ रोमांटिक नहीं हैं, कहा- ‘शायद अगर उनकी कोई गर्लफ्रेंड होती’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यहां (उत्तर में) रहने वाले लोगों की तुलना में बहुत अधिक हिंदी फिल्में देखी हैं। यहां कुछ बेहतरीन निर्देशक हैं जिनके साथ मैं हर बार काम करना चाहता हूं। मैं बच्चन सर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।’’ नानी ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘जब मैं कोई एक प्रबल किरदार चाहता था…… तब मैं हमेशा ‘अग्निपथ’ जैसी पटकथा की तलाश करता था। बचपन में मेरे लिए यह खास बात होती थी।’’
 

इसे भी पढ़ें: Ayesha Takia ने अपनी प्रोफ़ाइल डीएक्टिवेट करने के बाद Instagram पर वापसी की, एक Cryptic post करके लोगों का ध्यान खींचा

‘अग्निपथ’ में बच्चन ने विजय दीनानाथ चौहान की भूमिका निभाई थी, जो मुंबई अपराध जगत का हिस्सा बनकर अपने पिता की मौत और अपने परिवार के साथ हुए अन्याय का बदला लेने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने न केवल उन्हें फिल्मों का शौकीन बना दिया, बल्कि उन्हें एक थ्रिलर सहित कुछ कहानियां लिखने के लिए भी प्रेरित किया। अभिनेता ने कहा, ‘‘अग्निपथ मेरी पहली फिल्म के लिए प्रेरणा थी।’’

Loading

Back
Messenger