बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल की जोड़ी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आने वाली है। फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसमें अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सारा और विक्की दोनों जगह-जगह घूमकर अपनी फिल्म का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। दोनों फ़िलहाल उत्तर प्रदेश में ‘जरा हटके जरा बचके’ का प्रचार कर रहे हैं। इन सब के बीच सारा और विक्की ने लखनऊ के शिव मंदिर के दर्शन किए हैं। अभिनेत्री ने अपनी और विक्की की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
इसे भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने बोल्ड बनने के चक्कर में कर दी अर्जुन कपूर की Nude तस्वीर पोस्ट, प्राइवेट पार्ट को तकिए से ढकते दिखे एक्टर, PHOTO
सारा अली खान ने अपने शिव मंदिर के दर्शन की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में, अभिनेत्री सफेद रंग का सूट पहनकर शिव जी के दर्शन करती नजर आ रही हैं। उनके बगल में विक्की कौशल भी हाथ जोड़कर बैठे नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने ब्राउन कलर की शर्ट और ब्लू पैंट पहन रखी है। अभिनेत्री अपनी इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘जय भोलेनाथ।’ सारा और विक्की की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है। लोग जमकर दोनों कलाकारों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)
इसे भी पढ़ें: Katrina Kaif के गाने पर मदहोश होकर डांस करना Vicky Kaushal को पड़ने वाला था भारी! जैसे तैसे बाल-बाल बचे अभिनेता
फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पहली बार सारा और विक्की एक दूसरे के साथ काम करते नजर आने वाले हैं। दोनों की जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए उनके फैंस काफी बेताब है। फिल्म में सारा ‘सौम्या’ का और विक्की ‘कपिल’ का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी दोनों की शादी के इर्द-गिर्द घूमती है।