Breaking News

शाहरुख खान ने बताया अपनी खुशी का राज, कहा- अपनी समस्याएं अपने तक सीमित रखिए

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म पठान रिलीज होने वाली हैं। फिल्म की रिलीज की बात करें तो फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान हमेशा अपनी लाइफ को बहुत ही डिग्नीफाई तरीके से जीते आये हैं। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब के दौरान बृहस्पतिवार को जब एक प्रशंसक ने उनकी खुशी का राज पूछा तो उन्होंने जवाब दिया, अपनी परेशानियों को अपने तक रखो।”

इसे भी पढ़ें: Bommai ने बेंगलुरु में कांग्रेस के कार्यक्रम को लेकर Priyanka Gandhi Vadra का मजाक उड़ाया


खान (56) अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “पठान” की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित कर रहे हैं।
इस दौरान एक ट्विटर यूजर ने जब उनसे पूछा कि “आपकी खुशी का क्या राज है?” तो खान ने जवाब में लिखा, “अपनी परेशानियां अपने तक रखो”
गुस्से को काबू करने के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा वह “ समय के साथ बेहतर हुए हैं।”

इसे भी पढ़ें: Paytm Payments Bank को भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई के रूप में काम करने की मंजूरी मिली


पठान के अलावा खान राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्म “डंकी” और एटली द्वारा निर्देशित “जवान” में अभिनय करते नजर आएंगे।
एक यूजर ने जब खान से 2024 में आने वाली फिल्म के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ तय नहीं हुआ है।
खान ने कहा, “अभी जिन फिल्मों पर काम चल रहा है, उन्हें खत्म करना है। कुछ महीनों में तय करेंगे।

Loading

Back
Messenger