‘नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर’ (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) का उद्घाटन समारोह दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। उद्घाटन समारोह के दूसरे दिन बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉरमेंस दी। इनमें अभिनेता वरुण धवन की परफॉरमेंस भी शामिल थे। अभिनेता अपनी परफॉरमेंस के दौरान सुपरमॉडल जीजी हदीद को स्टेज पर लेकर आए और उन्हें गोद में उठाकर चारों पर घुमा दिया। इतना ही नहीं वरुण ने जीजी के गालों पर किस भी किया था। अभिनेता का यह अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। यहीं वजह है कि सुबह से सोशल मीडिया पर वरुण को बहुत बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था। अब अभिनेता ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है।
इसे भी पढ़ें: See Pics । ग्लैमरस साड़ी पहनकर NMACC के लॉन्च इवेंट में पहुंचीं Disha Patani, हॉट लुक के आगे फेल हुए हॉलीवुड सेलेब्स
वरुण धवन ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब दिया। अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे लगता है कि आज आप जागे हैं और जागने का फैसला किया है। तो मैं आपका बुलबुला फोड़ दूं और आपको बता दूं कि यह उनके लिए मंच पर आने की योजना थी, इसलिए बाहर जाने और चीजों के बारे में कुछ करने के बजाय एक नया ट्विटर कारण खोजें।’
I guess today you woke up and decided to be woke. So lemme burst ur bubble and tell u it was planned for her to be on stage so find a new Twitter cause to vent about rather then going out and doing something about things . Good morning 🙏 https://t.co/9O7Hg43y0S
— VarunDhawan (@Varun_dvn) April 2, 2023
इसे भी पढ़ें: Mumbai एयरपोर्ट पर एक बार फिर साथ में स्पॉट हुए Parineeti Chopra और Raghav Chadha, शादी को लेकर फैंस की बढ़ी बेसब्री
अभिनेता ने ट्वीट अदिति नाम की एक यूजर के ट्वीट पर किया था, जिसने लिखा था कि अगर आप एक महिला है तो आप कही भी और किसी के साथ भी सुरक्षित नहीं हैं। फिर चाहें आप जीजी हदीद ही क्यों न हो, जिसमें इलीट भीड़ के साथ पार्टी करने के लिए आमंत्रण भेजा गया था। वरुण धवन जैसे लोग आपको फन के नाम पर ऐसे ही उठाएंगे और आपकी इजाजत के बिना आपको किस करेंगे।