📰 बलिया में एक महिला को मसेज करके सिपाही करने का था तंग, इस पर बलिया ने किया निलंबित। बलिया में शहर कोतवाली में तैनात एक सिपाही द्वारा महिला की मर्यादा के खिलाफ लगातार मैसेज भेजने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। महिला की तरफ से सिपाही की शिकायत एसपी ने की थी। पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।
📱 मिली जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली महिला कुछ दिनों पूर्व अपनी समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र देने कोतवाली पहुंची थी। प्रार्थना पत्र पर महिला का मोबाइल नंबर भी दर्ज था। आरोप है कि कोतवाली में तैनात सिपाही पंकज पाठक ने उस नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर लिया और बाद में उस पर मैसेज करने लगा। जिस पर महिला ने व्हाट्सएप के जरिए आपत्ति जताते हुए सिपाही को ऐसा न करने की चेतावनी दी। इसके बावजूद सिपाही की हरकतें बंद नहीं हुईं।
🚨 अंत में परेशानी होकर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से की। एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया और मामले की जांच की जिम्मेदारी सीओ सिटी को सौंपी दी।
🔍 इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्शिणी कृपाशंकर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।
![]()

