Breaking News

‘यूपी में था माफिया राज, योगी ने उल्टा लटकाकर कर दिया सीधा’; बलिया में विपक्ष पर अमित शाह का हमला

जागरण संवाददाता, बलिया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला, कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार के समय अपराधियों का बोलबाला था, माफिया राज था। अपराधी आम लोगों की जमीनों को हथियाने का काम करते थे। 2017 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया और उन्होंने गुंडों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम किया। वह बलिया के हैबतपुर में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर में समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में कट्टे बनाए जाते थे, मगर अब यहां के डिफेंस कारीडोर में तोप के गोले और ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण किया जा रहा है। पहले उत्तर प्रदेश में गाड़ी चोरी करने वालों का गैंग काम करता था, मगर अब यहां गाड़ियों का निर्माण हो रहा है। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण किया गया है और बूचड़खानों की जगह पर गौशालाएं बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश से आतंकवाद व नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया है।

Loading

Back
Messenger