आजकल देश के कई राज्यों में मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप देखने को मिल रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो इस साल मानसून का असर अधिक रहने की वजह बाढ़-जलजमाव जैसी स्थिति बनी है। जिसकी वजह से गंभीर बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ गया है। डेंगू के कारण पिछले कई सालों के रिकॉर्ड टूट गए।
वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के मामले बढ़े हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू के साथ-साथ मलेरिया के रोगियों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में सभी लोगों को मच्छर काटने से बचने के लिए प्रयास किए जाने की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ें: सुपरफूड से कम नहीं है नवरात्र में उग जाने वाले ज्वार की घास, सेहत के लिए फायदेमंद है
24 total views , 1 views today