सी-सेक्शन यानी कि सिजेरियन प्रोसीजर की सहायता से बच्चे को जन्म देने की प्रक्रिया है। आमतौर पर महिला नेचुरल तरीके से बच्चे को जन्म देना चाहती है। लेकिन कई बार परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं, जिसकी वजह से डॉक्टरों को मजबूरन प्रेग्नेंट महिला का सी-सेक्शन करना पड़ता है। सी-सेक्शन के कारणों की बात करें, तो शिशु का हार्ट रेट बढ़ना, प्लेसेंटा का सर्विक्स में फंस जाना, प्रेग्नेंट महिला की हेल्थ बिगड़ना या फिर अर्ली डिलीवरी होना। इस तरह की स्थितियों में मां और बच्चे दोनों की जान-माल को हानि होने से बचाने के लिए डॉक्टर सी-सेक्शन का सहारा लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: Health Tips: वजन कम करने के चक्कर में करते हैं मील स्किप, तो पहले जान लें इसके नुकसान