पेरिस ओलंपिक इस साल 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक होना है। खेलों के इस महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरो पर हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अभी तक भारत को कई ओलंपिक कोटा मिल चुके हैं। फिर चाहे वो बैडमिंटन हो या शूटिंग, सभी में भारत खिलाड़ी अपनी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
जहां टोक्यो 2020 में भारत से 124 एथलीटों की टीम गई थी, जो अब तक का सबसे बड़ा भारतीय ओलंपिक दल था। भारत ने टोक्यो ओलंपिक सीजन में सबसे ज्यादा सात भी जीते, जिसमें नीरज चोपड़ा का पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल शामिल था।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत और ज्यादा एथलीटों से क्वालीफाई करने की उम्मीद कर रहा है। वहीं साथ ही उम्मीद की जा रही है कि टोक्यो ओलंपिक मेडलों की संख्या को पेरिस 2024 में बढ़ाया जाए।
संख्या
एथलीट
खेल
इवेंट
स्टेटस
1
भौनीश मेंदीरत्ता
शूटिंग
पुरुषों का ट्रैप
कोटा
2
रुद्रांक्ष पाटिल
शूटिंग
पुरुषों की 10 मी एयर राइफ़ल
कोटा
3
स्वप्निल कुसाले
शूटिंग
पुरुषों की 50 मी राइफल 3 पोजीशन
कोटा
4
अखिल श्योराण
शूटिंग
पुरुषों की 50 मी राइफल 3 पोजीशन
कोटा
5
मेहुली घोष
शूटिंग
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल
कोटा
6
सिफ्ट कौर सामरा
शूटिंग
महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
कोटा
7
राजेश्वरी कुमारी
शूटिंग
महिलाओं का ट्रैप
कोटा
8
अक्षदीप सिंह
एथलेटिक्स
पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक
डायरेक्ट (क्वालीफाइंग मानक को पूरा किया)
9
प्रियंका गोस्वामी
एथलेटिक्स
महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक
डायरेक्ट (क्वालीफाइंग मानक को पूरा किया)
10
विकास सिंह
एथलेटिक्स
पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक
डायरेक्ट (क्वालीफाइंग मानक को पूरा किया)
11
परमजीत बिष्ट
एथलेटिक्स
पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक
डायरेक्ट (क्वालीफाइंग मानक को पूरा किया)
12
मुरली श्रीशंकर
एथलेटिक्स
पुरुषों की लॉन्ग जंप
डायरेक्ट (क्वालीफाइंग मानक को पूरा किया)
13
अविनाश साबले
एथलेटिक्स
पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज
डायरेक्ट (क्वालीफाइंग मानक को पूरा किया)
14
नीरज चोपड़ा
एथलेटिक्स
पुरुषों का जैवलिन थ्रो
डायरेक्ट (क्वालीफाइंग मानक को पूरा किया)
15
पारुल चौधरी
एथलेटिक्स
महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज
डायरेक्ट (क्वालीफाइंग मानक को पूरा किया)
16
अंतिम पंघाल
कुश्ती
महिलाओं का 53 किग्रा
कोटा
17
निकहत जरीन
बॉक्सिंग
महिलाओं का 50 किग्रा
कोटा
18
प्रीति पवार
बॉक्सिंग
महिलाओं का 54 किग्रा
कोटा
19
परवीन हुड्डा
बॉक्सिंग
महिलाओं का 57 किग्रा
कोटा
20
लवलीना बोरगोहेन
बॉक्सिंग
महिलाओं का 75 किग्रा
कोटा
21
किशोर जेना
एथलेटिक्स
पुरुषों का भाला फेंक
डायरेक्ट (क्वालीफाइंग मानक को पूरा किया)
22
भारतीय टीम
हॉकी
पुरुषों का हॉकी
डायरेक्ट
23
सरबजोत सिंह
शूटिंग
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल
कोटा
24
अर्जुन बाबुता
शूटिंग
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल
कोटा
25
तिलोत्तमा सेन
शूटिंग
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल
कोटा
26
मनु भाकर
शूटिंग
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल
कोटा
27
अनीश भानवाला
शूटिंग
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
कोटा
28
श्रीयंका सदांगी
शूटिंग
महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन
कोटा
29
धीरज बोम्मदेवरा
तीरंदाजी
पुरुषों की रिकर्व तीरंदाजी
कोटा
30
वरुण तोमर
शूटिंग
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल
कोटा
31
ईशा सिंह
शूटिंग
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल
कोटा
32
रिदम सांगवान
शूटिंग
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल
कोटा
33
विजयवीर सिद्धू
शूटिंग
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
कोटा