Breaking News

वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों… रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया है। वहीं पिछले साल भी टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। लेकिन इससे पहले रोहित के सभी आलोचक उनके संन्यास के कयास लगा रहे थे। जिस पर दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है और वह वनडे क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक होंगे।
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, दूसरे कप्तानों की तुलना में रोहित का जीत का प्रतित करीब 74 प्रतिशत है जो अतीत के बाकी कप्तानों से बेहतर है। उन्होंने कहा कि, अगर वह खेलता रहा तो सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तानों में से एक होगा। 
उन्होंने कहा कि, वह संन्यास क्यों ले? उनका बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी शानदार रिकॉर्ड है। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उसने 76 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दी और जीत की नींव रखी। जब दबाव चरम पर था तब उसने मोर्चे से अगुवाई की। 
एबी डी ने आगे कहा कि, रोहित शर्मा को संनयास लेने की कोई जरूरत नहीं है। उसे किसी आलोचना को सुनने की भी जरूरत नहीं है। उसका रिकॉर्ड ही उसके लिए बोलता है। उसने अपने खेल को भी बदल दिया है। पावरप्ले में बतौर सलामी बल्लेबाज उसका स्ट्राइक रेट उतना ज्यादा नहीं था लेकिन 2022 के बाद से पहले पावरप्ले में ये 115 हो गया है। यही महान और अच्छे में फर्क होता है।

Loading

Back
Messenger