टी20 वर्ल्ड कप के लिए कई टीमों का ऐलान हो चुका है। जिनमें अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भी शामिल हो गई है। मंगलवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप टीम की घोषणा कर दी है। वहीं राशिद खान को टीम की कमान सौंपी गई है जबकि एक अनकैप्ड खिलाड़ी और कुछ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है।
हालांकि, अफगानिस्तान की टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है। कप्तान राशिद खान के अलावा मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई और गुलबदीन नईब जैसे नाम शामिल हैं। स्पिनरों की कमी अफगानिस्तान के पास बिल्कुल नहीं है। टीम में कई स्पिनरों को मौका मिला है। जिनमें नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और अनकैप्ड ननग्याल खरोती भी शामिल हैं। राशिद खान और मोहम्मद नबी तो स्पिन गेदंबाजी के लिए जाने जाते हैं।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम में एक ही अनकैप्ड खिलाड़ी है। ननग्याल खरोती को बोर्ड ने फाइनल फिफ्टीन में रखा है। इसके अलावा कुछ युवा खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं, लेकिन उन्होंने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेली है। ट्रेवलिंग रिजर्व में सेदिल अटल, हजरतुल्लाह जजई और सलीम सैफी को जगह दी गई है।
अफगानिस्तान टीम इस प्रकार हैं
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदन नायब, करीम जनत, नांगयाल खरोती, मुजीबुर रहमान, नूर अहमद, नवीनुल हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक। रिजर्व : सेदिकुल्लाह अतल, हजरतुल्लाह जजाइ, मोहम्मद सलीम सैफी।