Breaking News

IPL 2025 में Ajinkya Rahane ने दिखाया दम, KKR की हार के बाद खुद ली कप्तान ने जिम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच 15 अप्रैल को खेले गए मैच में बेहद रोमांच देखने को मिला है। आईपीएल के इस मैच में केकेआर की टीम के हाथ से जीता हुआ मैच फिसल गया। बेहद लो स्कोरिंग मैच में भी कोलाकाता अच्छा खेल नहीं दिख सकी और हार गई।
 
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार का पूरा ठीकरा अपने ही सिर पर फोड़ा है। इस मैच को गंवाने का पूरा दोष अजिंक्य ने अपने ऊपर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच में एक ऐसे मुकाम पर थी जब 62 रन पर टीम के दो विकेट खो चुके थे। हालांकि इसके बाद फिरकी ऐसी घूमी की 95 रनों पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई।
 
अजिंक्य रहाणे ने इस हार के बाद कहा कि कुछ भी समझाने की जरुरत नहीं है। मैदान पर जो भी हुआ हमने देखा है। टीम ने जो कोशिश की उससे मैं खुश नहीं हूं। इस पूरी हार का दोष मैं अपने ऊपर लेता हूं क्योंकि मैंने गलत शॉट खेला था। ये गेंद मिल हुई थी। कोलकाता के कप्तान का ये बचान चर्चा में है क्योंकि काफी कम मौकों पर देखने को मिलता है जब कप्तान हार की जिम्मेदारी खुद लेता है।
 
अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हमने काफी खराब बल्लेबाजी की जिसकी जिम्मेदारी भी हम लेते है। इस पिच पर गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजों के कारण ही पंजाब की टीम सिर्फ 111 रन पर सिमट गई। अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उन्हें सकारात्मक रुख ही अपनाना होगा क्योंकि अभी आधा टूर्नामेंट बचा हुआ है। टीम को ध्यान देकर आगे बढ़ना जरुरी है।
 
बता दें कि इस मैच में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बना सकी थी जिसके बाद केकेआर का पलड़ा काफी भारी लग रहा था। इस मैच में केकेआर को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। युजवेंद्र चहल ने लय में वापसी करते हुए 28 रन पर चार विकेट लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 के कम स्कोर वाले मैच में मंगलवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को 16 रन की यादगार जीत दिलायी।
 
पंजाब किंग्स को 15.3 ओवर में 111 रनों पर रोकने के बाद, केकेआर सात ओवर में दो विकेट पर 60 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ रहा था लेकिन इसके बाद चहल ने केकेआर के मध्य क्रम को झकझोर कर पंजाब को रोमांचक जीत दिलाई। केकेआर की टीम 15.1 ओवर में 95 रनों पर ऑल आउट हो गई। आईपीएल में यह सिर्फ पांचवां मौका है जब दोनों टीमें ऑल आउट हो गयी।
 
पंजाब किंग्स ने इसके साथ ही आईपीएल में सबसे छोटे स्कोर का सफलता पूर्व बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले सबसे कम स्कोर का बचाव चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 116 रन बनाकर किया था। पंजाब के लिए मार्को यानसेन ने भी तीन विकेट लिये जबकि अर्शदीप, जेवियर बार्टलेट और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली। केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 28 गेंद में 37 रन की पारी खेलने के साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम ने आखिरी सात विकेट 23 रन के अंदर गंवा दिये।

Loading

Back
Messenger