क्रिकेट के गलियारों में मौजूदा समय में विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद काफी चर्चे चल रहे हैं। कोहली के फैंस से लेकर देश-विदेश के कई दिग्गज क्रिकेटर्स उनके रिटायरमेंट से हैरान है। वहीं विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अनुष्का ने किंग कोहली के टेस्ट करियर की तारीफ की है।
दरअसल, अनु्ष्का ने जो पोस्ट अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया उसमें उन्होंने लिखा कि, इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कहने को कोई कहानी थी। लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख के भी खत्म ना हो। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली और अनुष्का वृंदावन पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और अपने मन में उठे सवालों के जवाब उनसे मांगे। इस दौरान प्रेमानंद महाराज की बातें सुनते समय अनुष्का भावुक भी हो गईं और अपने आंसू नहीं रोक पाईं।