Breaking News

US Open 2025: आर्यना सबालेंका लगातार दूसरी बार बनीं यूएस ओपन चैंपियन, अमांडा अनिसिमोवा को किया पराजित

दुनिया की नंबर-1 बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन 2025 में महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया है। शनिवार को न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए फाइनल में आर्यना सबालेंका ने यूएस की अमांडा अनिसिमोवा को 6-3, 7-6 से हराया। आर्यना को आठवीं वरीयता हासिल अनिसिमोवा के खिलाफ मुकाबला जीतने में 1 घंटा और 34 मिनट लगे। 
आर्यना सबालेंका लगातार दूसरी बार यूएस ओपन चैंपियन बनी हैं। उन्होंने पिछले साल भी यहां पर खिताब जीता था। 2014 के बाद ऐसा पहला मौका है जब यूएस ओपन के महिला सिंगल्स में किसी खिलाड़ी ने अपना टाइटल डिफेंड किया। सबालेंका का ये चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब रहा। 
आर्यना दो बार ऑस्ट्रेलिया ओपन भी जीत चुकी हैं। दूसरी तरफ अमांडा अनिसिमोवा लगातार दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रही थीं लेकिन वो फिर खिताब नहीं जीत सकीं। विम्बलडन 2025 के विमेंस सिंगल्स फाइनल में अनिसिमोव को पोलैंड की इगा स्वियातेक के हाथों 0-5, 0-6 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 
27 साल की आर्यना सबालेंका ने पहले सेमीफाइनल में यूएस की जेसिका पेगुला को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। वहीं 24 वर्षीय अमांडा अनिसिमोवा ने सेमीफाइनल में जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका को 6-7, 7-6, 6-3 से हराया था।

Loading

Back
Messenger