डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेला। जहां उन्होंने अपने घेरलू मैदान पर 57 रन बनाकर 112 टेस्ट मैच के अपने करियर का अंत किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करके इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज को शानदार विदाई दी। डेविड वॉर्नर ने पवेलियन लौटते समय एक फैन का दिन बना दिया और उसे अपना हेलमेट और ग्लव्स गिफ्ट में दिए।
ऑस्ट्रेलिया जब लक्ष्य से केवल 11 रन दूर था तब वॉर्नर को साजिद खान ने एलबीडब्ल्यू किया। जब वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से पवेलियन की तरफ बढ़ रहे थे तब दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। इस बीच वॉर्नर ने दर्शकों के बीच पहुंचने ही अपने आखिरी टेस्ट में इस्तेमाल हेलमेट और ग्लव्स को एक फैन को थमाया, जिसे लेकर वह स्टेडियम में दौड़ता हुआ नजर आया।
वॉर्नर ने 112 टेस्ट मैच खेले हैं और 44.60 के औसत से 8786 रन बनाए। इस फॉर्मेट में वॉर्नर के नाम 26 शतक और 37 अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया के सामने 130 रन का लक्ष्य था जो उसने दो विकेट खोकर हासिल कर दिया। वॉर्नर के अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक बनाया जबकि स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर नाबाद रहे।
A standing ovation for a sensational career! 👏👏👏#PlayOfTheDay | @nrmainsurance | #AUSvPAK pic.twitter.com/HPgvIXFoEh
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2024
वहीं डेविड वॉर्नर से गिफ्ट पाकर लिटिल फैन क्विन काफी खुश थे। उन्होंने माना कि वह सलामी बल्लेबाज से ऑस्ट्रेलियाई हेलमेट पाकर आश्चर्यचकित थे। उन्होंने कहा कि मैं उसे लेकर दूर भागा क्योंकि बच्चे उसे लेने की कोशिश कर रहे थे। मुझे कार तक पहुंचने के लिए सुरक्षाकर्मी चाहिए होंगे।