IPL 2025: सुरक्षा कारणों के चलते धर्मशाला से स्पेशल ट्रेन से वापस आएंगे खिलाड़ी, बीसीसीआई का बड़ा ऐलान

आईपीएल 2025 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था जिसे रद्द कर दिया गया। बीसीसीआई भी दबाव में आ गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच धर्मशाला मैदान में कम्पलीट ब्लैकआउट होने के बाद मुकाबला रद्द घोषित कर दिया गया और जल्द से जल्द मैदान को खाली करवाया गया था। अब बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है कि बोर्ड खिलाड़ियों को धर्मशाला से बाहर होने के लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम कर रही है।
बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा है कि, हम सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित वापस लोने के लिए एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था कर रहे हैं, अभी के लिए पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को रद्द घोषित कर दिया गया है। कल के हालातों को देखते हुए आईपीएल 2025 टूर्नामेंट के भवि्य पर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल, सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।
वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब टीम ने दमदार शुरुआत की। प्रभसिमरन ने प्रियांश आर्य के साथ पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। प्रियांश की पारी का अंत टी नटराजन ने किया। उन्होंने 11वें ओवर की पहली गेंद पर माधव तिवारी को कैच थमाया। प्रियांश के बल्ले से पांच चौके और 6 छक्के निकले। प्रभसिमरन ने अपनी पारी में चौके मारे।