भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज 18 नवंबर से होने जा रहा है, जिसमें नई शुरुआत करने के लिए भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। हालांकि बारिश के कारण वेलिंगटन में होने वाला पहला मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका है। लगातार हो रही बारिश के कारण निर्धारित समय पर मैच का टॉस भी नहीं हो सका है।
इसी बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सीरीज में नया इतिहास रचने उतरेंगे। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार नया कारनामा कर सकते है। इस वर्ष स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार ने जबरदस्त खेल दिखाया है। इसकी बदौलत वो खास उपलब्धि भी हासिल कर सकते है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर भुवनेश्वर कुमार टी20 के किंग बन जाएंगे। भुवनेश्वर कुमार अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड हासिल कर सकते है।
जानकारी के मुताबिक इस वर्ष भुवनेश्वर कुमार ने 30 मैचों में 18.80 की औसत से 36 विकेट चटकाए है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही सीरीज में अगर भुवनेश्वर कुमार सिर्फ चार विकेट और चटकाते हैं तो कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा। कैलेंडर ईयर में 40 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनेंगे।
आयरलैंड के गेंदबाज के नाम है रिकॉर्ड
वर्तमान में कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोश लिटिल के नाम है। जोश ने 26 मैचों में 18.92 की औसत से 39 विकेट झटके है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर चार विकेट है। वहीं नेपाल के संदीप लामिछाने 38 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा, दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी और भुवनेश्वर कुमार तीसरे स्थान पर है।
ऐसा है भुवी का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टी20 इंटरनेशनल के कुल 85 मुकाबले खेले है, जिसमें उन्होंने कुल 89 विकेट चटकाए है। उन्होंने 6.97 इकोनॉमी रेट से रन बनाए है। भुवनेश्वर कुमार एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी20 फॉर्मेट में दो बार पांच विकेट भी झटक चुके है। वहीं उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पांच विकेट झटकते हुए चार रन किए है।