Breaking News

T20 में गेंदबाज ‘गेम चेंजर्स’ हैं : गिल

गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराने के बाद कहा कि गेंदबाज ‘गेम चेंजर्स’ हैं, विशेषकर इस प्रारूप में।

गुजरात टाइटन्स ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

सिराज के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बायें हाथ के स्पिनर साई किशोर के दो दो विकेट चटकाने से सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी।

गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘गेंदबाज मैच का रूख बदल देते हैं, विशेषकर इस प्रारूप में। काफी लोग टी20 में बल्लेबाजी और हिटिंग की बात करते हैं लेकिन हमें लगता है कि मैच गेंदबाजों द्वारा जीते जाते हैं। इसलिये इस फ्रेंचाइजी में गेंदबाजों को काफी तवज्जो दी जाती है। ’’

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘‘यह हैदराबाद का पारंपरिक विकेट नहीं है, यह बहुत मुश्किल था। अंत में यह विकेट उतना स्पिन भी नहीं कर रहा था जैसा हमने सोचा था। हमारा स्कोर भी अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।

Loading

Back
Messenger