Breaking News

IPL 2025: इन दो दिग्गज कमेंटेटर्स पर लगेगा बैन! ईडन गार्डन्स में दोनों कमेंटेटरों को नहीं देखना चाहता CAB, बीसीसीआई से की खास अपील

बंगाल क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान हर्षा भोगले और साइमन डुल के कमेंट्री करने पर रोक लगाने की अपील की है। बता दें कि, डुल और भोगले ने कहा था कि अगर ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजन मुखर्जी होम टीम केकेआर की जरूरतों के हिसाब से विकेट तैयार करने में मदद नहीं कर रहे हैं तो केकेआर को अपना होम ग्राउंड बदल लेना चाहिए। 
सूत्रों के मुताबिक कैब ने पत्र में इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि सुजन मुखर्जी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने बीसीसीआई के नियमों का पालन किया है। विकेट तैयार करने को लेकर जो दिशानिर्देश हैं, उनका अनुसरण किया है। डुल ने कहा था कि फ्रेंचाइजी अपने होम स्टेडियम की फीस भुगतान करते हैं। 
अगर वहां के क्यूरेटर उसकी जरूरत के मुताबिक विकेट तैयार नहीं करते हैं तो केकेआर को अपना होम ग्राउंड बदले लेना चाहिए। वहीं भोगले ने कहा था कि केकेआर अगर होम ग्राउंड में खेल रही है तो उसे अपने गेंदबाजों के अनुकूल विकेट के लिए क्यूरेटर से पूरा सहयोग मिलना चाहिए। 
केकेआर का सामना आज अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से है। इस मैच में केकेआर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर को अपने पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। पंजाब किंग्स के खिलाफ ये टीम 112 रन भी नहीं बना पाई थी। 

Loading

Back
Messenger