Breaking News

भारत के दिग्गज दिलीप दोशी के निधन पर क्रिकेट जगत ने जताया दुख, सचिन तेंदुलकर से लेकर शिखर धवन ने दी श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का निधन हो गया। 1947 में जन्में दोशी ने 77 साल की उम्र में लंदन में आखिरी सांस ली। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। दोशी क्रिकेट करियर के बाद सफल हिन्दी कॉमेंटेटर के तौर पर भी बेहद लोकप्रिय रहे। 
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 898 विकेट झटकने वाले दोशी ने 238 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 43 बार पांच विकेट झटके। 6 बार एक मैच में 10 विकेट अपने नाम किए। उनके निधन पर सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने कहा कि वे अपने पीछे कौशल, प्रतिबद्धता, उत्कृष्ता की समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं। हाल ही में दोशी को बीसीसीआई ने एक समारोह में सम्मानित भी किया था। वे इस महीने की शुरुआत में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी शामिल हुए थे। 
रिपोर्ट्स के अनुसार, बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज दोशी का निधन ह्रदय संबंधी बीमारियों के कारण हुआ। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक दोशी बीते कई सालों से लंदन में ही रह रहे थे। उनके परिवार में पत्नी कालिंदी, बेटा नयन और बेटी विशाखा हैं। बेटा नय इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट-सरे और महाराष्ट्र के सौराष्ट्र से क्रिकेट खेल चुका है। 
वहीं दोशी के निधन पर क्रिकेट जगत ने दुख प्रकट किया है। जहां बीसीसीआई ने दोशी की तस्वीर शेयर कर इस दुखद खबर के बारे में जानकारी दी। एक्स पर जारी इस संदेश में बोर्ड ने लिखा कि, बीसीसीआई पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता है। उनका लंदन में निधन हो गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। 

साथ ही सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले सहित कई क्रिकेटर्स ने दोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

Loading

Back
Messenger