Breaking News

IPL 2024 CSK vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की धमाकेदार जीत, शिवम-रचिन ने खेली बेहतरीन पारी

मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीए 2024 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई ने अपनी दूसरी धमाकेदार जीत दर्ज की। इस दौरान गुजरात को सीएसके के खिलाफ 63 रनों से हार झेलनी पड़ी।
 
सीएसके ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन (37) ने बनाए। 

वहीं चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने बनाए। उन्होंने 23 गेंदों में दो चौकों और पांच सिक्स के दम पर आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (36 गेंदों में 46 रन) और रचिन रविंद्र ने 20 गेंदों में 46 रन बनाए। रचिन ने इस दौरान 6 चौके और तीन छक्के भी जड़े।

 

वहीं रचिन और गायकवाड़ ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन की पार्टनरशिप की। अजिंक्य रहाणे का बल्ला नहीं चला और वो  महज 12 गेंदों में 12 रन ही बना पाए। डेरिल मेचिल ने 24 और समीर रिजवी ने 14 रन का योगदान दिया। मिचेल रनआउट हुए। रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से राशिद खान ने दो जबकि साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट झटका। 

Loading

Back
Messenger