Bring it in, Superfans! 🫂💛#CSKvGT #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/DlF4XwyC9O
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 26, 2024
वहीं चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने बनाए। उन्होंने 23 गेंदों में दो चौकों और पांच सिक्स के दम पर आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (36 गेंदों में 46 रन) और रचिन रविंद्र ने 20 गेंदों में 46 रन बनाए। रचिन ने इस दौरान 6 चौके और तीन छक्के भी जड़े।
THIS TEAM THO! 🥳#CSKvGT #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/xR1Z2Hswlu
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 26, 2024
वहीं रचिन और गायकवाड़ ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन की पार्टनरशिप की। अजिंक्य रहाणे का बल्ला नहीं चला और वो महज 12 गेंदों में 12 रन ही बना पाए। डेरिल मेचिल ने 24 और समीर रिजवी ने 14 रन का योगदान दिया। मिचेल रनआउट हुए। रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से राशिद खान ने दो जबकि साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट झटका।