CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

आज का आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीम चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पंजाब ने टॉस जीतकर गेदंबाजी चुनी है। वहीं पंजाब ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि सीएसके ने पथिराना और देशपांडे के अनफिट होने के कारण शार्दुल ठाकुर और रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल किया है। बता दें कि, रिचर्ड ग्लीसन आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे हैं।
वहीं चेन्नई और पंजाब के बीच मौजूदा सीजन में पहली बार भिडंत हो रही है। चेन्नई और पंजाब की टीम बुधवार को बुलंद हौसले के साथ मैदान में उतरी है। दोनों ही डीमें अपने आखिरी मैच में दमदार जीत हासिल करके आई हैं। चेन्नई ने जहां सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से करारी शिकस्त दी वहीं पंजाब ने केकेआर को 8 विकेट से रौंदा।
दोनों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
पंजाब किंग्स– जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), राइली रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स– अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान।