आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हर एक मुकाबला अब एक नॉकआउट मैच की तरह साबित हो रहा है। क्योंकि किसी भी टीम के लिए एक हार और टूर्नामेंट से उसका पत्ता कटना तय है। ऐसे ही एक बड़े मुकाबले में आज ग्रुप बी की टीम इंग्लैंड और अफगानिस्तान का आमना – सामना होना है। यह मुकाबला तय करेगा कि कौन सी टीम आगे बढ़ेगी और कौन सी खाली हाथ घर लौट जाएगी। इंग्लैंड को पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी, वहीं अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका ने हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मैच बारिश के चलते धुल गया, ऐसे में ग्रुप बी अब पूरी तरह से फंस चुका है।
गेंदबाजी बनी इंग्लैंड की समस्या
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड का दबदबा अब बहुत पुरानी बात हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर उसके बल्लेबाज चले तो गेंदबाजों ने निराश किया और टीम 350 से ज्यादा रन बचाने में कामयाब नहीं हो पाई। जहां तक पहले मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी का सवाल है तो यह नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया के सभी बड़े गेंदबाज इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले मैच में उसके अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण का पूरा फायदा उठाकर बड़ा स्कोर बनाया।
देखिये ग्रुप बी का समीकरण
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच रद्द होने से इंग्लैंड और अफगानिस्तान को फायदा हुआ। अगर इंग्लैंड की टीम यहां से किसी तरह अपने दोनों मैच जीत जाए तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। वहीं अफगानिस्तान की ऐसा करती है तो उसे सेमीफाइनल में आसानी से एंट्री मिल सकती है। तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को भी सेमीफाइनल में जाने के लिए अपना अंतिम मैच जीतना पड़ेगा। अगर अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है और साउथ अफ्रीका भी अपना मैच हार जीती है, ऐसी स्थिति में नेट रनरेट के आधार पर टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिल पाएगी।
गद्दाफी स्टेडियम में होगा मैच
आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवाँ मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से होगी। इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी।
कैसा होगा लाहौर के मौसम का हाल ?
रावलपिंडी में 26 फरवरी को होने वाला ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का मैच बारिश में धुल गया था। वहीं लाहौर में भी इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच के दौरान हल्की बारिश (पांच फीसदी) का अनुमान लगाया गया है। बताया जा रहा है कि बादल छाए रहेंगे और मौसम साफ रहने की उम्मीद कम है।