आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च को होना है और दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी। दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान ऋषभ पंत की वापसी हो रही है। वहीं पंत की वापसी की खुशखबरी के बीच दिल्ली कैपिटल्स को एक झटका भी लगा है। दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस इंग्लिश क्रिकेटर ने निजी कारणों के चलते आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है।
हालांकि, ब्रूक पहले इंग्लिश खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस लिया है। इससे पहले जेसन रॉय भी निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले चुके हैं। ब्रूक को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खेलना था, लेकिन उन्होंने आखिरी समय पर स्क्वॉड से नाम वापस ले लिया था।
Harry Brook has opted out of IPL 2024. (Cricbuzz). pic.twitter.com/dZD5FVsksp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 13, 2024
आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के लिए इस तरह से इंग्लैंड के क्रिकेटरों का निजी कारण कहकर टूर्नामेंट से हट जाना काफी बड़ी समस्या बनती जा रही है। आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों का कहना है कि इस तरह की हरकतों से टीम की ऑक्शन प्लैनिंग पर असर पड़ता है। क्रिकबज की खबर के मुताबिक फ्रेंचाइजी टीमें इस समस्या को लेकर बीसीसीआई से भी संपर्क में हैं। एलेक्स हेल्स भी इस तरह की हरकत पहले कर चुके हैं।