लंदन के लॉर्ड्स मैदान में मैट ब्रीट्जके की रिकॉर्ड तोड़ 85 रन की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की। इसके साथ ही दूसरे मैच में पांच रन से जीत दर्ज कर इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच शेष रहते हुए अफ्रीकी टीम ने वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली। साल 2000 में केपटाउन में 1 रन की जीत के बाद एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की ये दूसरी सबसे करीबी जीत है। ये 1998 के बाद से साउथ अफ्रीका की इंग्लैंड में पहली वनडे सीरीज जीत है।
इंग्लैंड ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद 6 द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में से केवल 1 में जीत हासिल की है। इस दौरान इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 31.8 रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद से, केवल पूर्ण सदस्य टीमों में से बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का ही इंग्लैंड से कम जीत प्रतिशत है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के पिछले 4 वनडे
229 रन से हार (मुंबई 2023)
125 गेंद शेष रहते हार (कराची 2025)
175 गेंद शेष रहते हार (लीड्स 2025)
05 रन से हार (लॉर्ड्स 2025)
मंगलवार 2 सितंबर 2025 को हेडिंग्ले में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड 131 रन पर ढेर हो गया था। उसे सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, दो दिन बाद उसने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन जीत से 5 रन दूर रह गया। लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 330 रन बनाए।
![]()

