Breaking News

FA Cup : वेस्ट हैम ने एफए कप में डर्बी को 2-0 से हराया, मैनचेस्टर यूनाईटेड से होगी भिड़ंत

डर्बी। वेस्ट हैम ने सोमवार को यहां तीसरे टीयर की टीम डर्बी को 2-0 से हराकर पांचवें दौर में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत मैनचेस्टर यूनाईटेड से होगी।
जेरोड बोवेन ने एक गोल करने के अलावा माइकल एंटोनियो के गोल में मदद भी की जिससे इंग्लिश प्रीमियर लीग टीम वेस्ट हैम ने आसान जीत दर्ज की।
वेस्ट हैम इस तरह शीर्ष 16 में जगह बनाने में नाकाम रहने वाला 12वां शीर्ष क्लब बनने से बच गया।

इसे भी पढ़ें: मां की मेहनत, गुरू की लगन और Kuldeep से प्रेरणा ने अर्चना के सपनों को दिये पंख

इससे पहले मैनचेस्टर यूनाईटेड और वेस्ट हैम दो साल पहले पांचवें दौर के मुकाबले में ओल्ड ट्रैफर्ड में भिड़े थे और तब मैनचेस्टर यूनाईटेड ने 1-0 से जीत दर्ज करके अगले दौर में जगह बनाई थी।

Loading

Back
Messenger