Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी के अवॉर्ड समारोह में गायब रहा मेजबान पाकिस्तान, शोएब अख्तर ने अपने ही क्रिकेट बोर्ड पर उठाए सवाल, कहा- समझ से परे है…

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत ने जीत ली है। लेकिन इसके समापन समारोह को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, जब पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी अधिकारी नजर नहीं आया। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था, लेकिन दुबई में हुए प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में पीसीबी की तरफ से कोई भी मंच पर नहीं दिखा, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भी सवाल उठाए हैं। 
जब पूरा भारत चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहा था, तब दुबई से आई अवॉर्ड समारोह तस्वीर ने सोशल मीडिया में हलचल मचा दी। सवाल उठने लगे कि आखिर पीसीबी का कोई भी बड़ा नाम मंच पर क्यों नहीं दिखा? इस मुद्दे ने पाकिस्तान में भी खूब सुर्खियां बटोरी। 
वहीं शोएब अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्हें इस मामले पर नराजागी जताते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि ये मेरी समझ से परे है। वर्ल्ड स्टेज पर ऐसा कैसे हो सकता है? पीसीबी चेयरमैन या कोई बड़ा अधिकारी वहां होना चाहिए था। लेकिन अफसोस की बात है कि ऐसा नहीं हुआ। 
हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी की गैरमौजूदगी को लेकर सफाई दी। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है, मोहसिन नकवी की तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए वह दुबई नहीं जा सके। 
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर सुमेर अहमद और  अधिकारी उस्मान वाला स्टेडियम में मौजूद थे। लेकिन उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया। सुमेर तो चैंपियंस ट्रॉफी के डायरेक्टर थे, बावजूद उनकी गैरमौजूदगी सवालों के घेरे में आ गई।

Loading

Back
Messenger