Breaking News

IPL 2025: 9 मैचों में 7 में मिली हार, अब प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी राजस्थान रॉयल्स? समझे पूरा समीकरण

आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की हालत काफी खराब है। अभी तक इस टीम ने 9 में से 7 मैचों में हार झेली है। इस टीम के अभी सिर्फ 4 अंक हैं और अंकतालिका में ये टीम अभी 8वें स्थान पर है। इस सीजन में अब राजस्थान को 5 लीग मैच और खेलने हैं, लेकिन क्या अब वो प्लेऑफ में पहुंच पाएगी ये बड़ा सवाल है। 
दरअसल, किसी भी टीम को वैसे तो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 16 अंक की जरूरत है। लेकिन राजस्थान की अभी जैसी हालत है उसके 16 अंक तो हासिल नहीं हो पाएंगे। राजस्थान के अभी 4 अंक हैं और वो अगले 5 मैच जीत भी जाती है तो उसके 10 अंक ही होंगे। कुल मिलाकर इस टीम के 14 अंक होंगे। अब सवाल ये है कि कुछ ऐसी स्थिति बन है कि 14 अंक हासिल करने वाली टीमें भी प्लेऑफ में पहुंची हैं, लेकिन हर बार ऐसा हो लगता तो नहीं है।  
आईपीएल 2025 में 42 मैच खत्म होने के बाद अंकतालिका पर नजर डालें तो इस वक्त गुजरात पहले स्थान पर है जबकि दिल्ली दूसरे और आरसीबी तीसरे नंबर पर हैं। इन तीनों टीमों के 12-12 अंक हैं और ये तीनों टीम मौजूदा हालात के हिसाब से प्लेऑफ की सबसे बड़ी दावेदार दिख रही हैं। इसके अलावा इस रेस में मुंबई, लखनऊ और पंजाब भी मौजूद हैं जिनके 10-10 अंक हैं। अब अंकतालिका की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राजस्थान के लिए मौका बनता तो नहीं दिख रहा है क्योंकि ये सभी टीमों उनसे काफी बेहतर स्थिति में नजर आ रही है। 
राजस्थान को जीत के साथ रन रेट बेहतर की जरूरत
हालांकि, क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और अगर टॉप में मौजूद टीमों के साथ कोई बड़ा उलटफेर होता है और उन्हें अगर लगातार हार का सामना करना पड़ता है तो स्थिति बदल सकती है, लेकिन इसके लिए राजस्थान को भी अपने सभी बाकी के मुकाबले जीतने होंगे। राजस्थान को सिर्फ जीत ही नहीं बल्कि अपने रन रेट को भी बेहतर करने की जरूरत होगी। इस टीम के पास अभी 14 अंक हासिल करने का मौका बचा हुआ है साथ ही उसे दुआ करनी होगी कि अन्य टीमों को हार मिले। 

Loading

Back
Messenger