Breaking News

वर्ल्ड चैंपियनशिप के फॉर्मेट से खुश नहीं मैग्नस कार्लसन, जानें डी गुकेश को लेकर क्या बोले?

हाल ही में भारत के डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को ऐतिहासिकर तरीके से हराया था। जिसके बाद गुकेश दुनिया के सबसे कम उम्र के चैंपियन बने। हालांकि, अब ये सवाल भी फिर उठने लगा है कि क्या दुनिया के नंबर एक और पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन 2023 में छोड़े गए अपने खिताब को एक बार फिर हासिल करने के लिए क्लासिकल शतरंज में वापसी करेंगे। जिस पर खुद मैग्नस कार्लसन ने ऐसी किसी भी संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया। 

 बता दें कि, यूट्यूब पर अपने चैनल Take Take Take पर गुकेश की जीत पर एक समीक्षा वीडियो में मैग्नस कार्लसन ने कहा कि, ये मैं नहीं होने जा रहा हूं। मेरा मतलब है कि, चलिए गुकेश और मैच वगैरह के बारे में बात करते हैं। मैं अब इस सर्कस का हिस्सा नहीं हूं। मैग्नस कार्लसन ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियनशिप फॉर्मेट को लेकर अपना अंसतोष भी जाहिर किया। 

मैग्नस ने गुकेश और डिंग लिरेन की 14वीं चाल को लेकर कहा कि, बेशक ये कुछ ऐसा था जो थोड़ा अप्रत्याशित था। हमनें बहुतों ने सोचा था कि गुकेश जीत के दावेदार हैं, लेकिन ये एक ऐसा खेल था जो वास्तव में कभी नहीं चल पाया। गुकेश स्पष्ट रूप से जीत के लिए संघर्ष कर रहे थे। मुझे लगता है कि वह खेल को जीवंत रखने के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन ये सब बहुत अचानक हुआ। यही बात उन्होंने बाद में भी बताई कि वह थोड़े ऑटोपायलट पर थे, उम्मीद कर रहे थे कि ये टाई ब्रेक पर जाएगा और अचानक आपको ये मौका मिलता है और ये सब खत्म हो जाता है। 

डिंग लिरेन को भी दिया श्रेय

 मैग्नस ने प्रतिरोध दिखाने के लिए डिंग लिरेन को भी श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि, आप डिंग और उनके खेलने के तरीके के बारे में जो चाहें वह सकते हैं लेकिन उन्होंने मैच के दौरान अपना स्तर बढ़ाया। गुकेश ने इस साल की शुरुआत में अप्रैल में गुकेश ने टोरंटो में आठ-पुरुष कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर दुनिया को चौंका दिया और इयान नोपोमनियाचची, हिकारू नाकामुरा और फैबियानों कारुआना जैसे खिलाड़ियों के बीच टॉप स्थान हासिल करके वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर बन गए हैं। 

13 total views , 1 views today

Back
Messenger