ICC Awards: न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र बने ‘एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, यशस्वी जयसवाल को पछाड़ा

न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र को 2023 के लिए आईसीसी पुरुष इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। इस मामले में रचिन ने भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को पछाड़ा है। वहीं रविंद्र ने भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन के दम पर ये पुरस्कार अपने नाम किया है।
रचिन रविंद्र ये पुरस्कार पाकर बेहद खुश हैं और उन्होंने इस दौरान कहा कि अपने करियर के शुरुआती चरण में उन्होंने अलग-अलग देशों में खेलने का आनंद लिया है। पुरस्कार स्वीकार करते समय रवींद्र ने कहा कि ये स्पष्ट रूप से एक बहुत ही खास एहसास है। जब भी आपको किसी चीज के लि आईसीसी से मान्यता मिलती है तो ये हमेशा विशेष होता है। पिछले साल को याद करते हुए उन्होंन कहा कि ये काफी शानदार रहा है।
बता दें कि, रचिन रविंद्र ने वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर अपनी क्षमता दिखाई। 2023 से पहले वह न्यूजीलैंड के लिए टी20 और वनडे खेल चुके थे। उन्होंने मार्च 2023 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की। पहले मैच में ही श्रीलंका के खिलाफ 49 रनों की पारी खेलकर उन्होंने अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई, साथ ही गेंद से भी कमाल दिखाय। पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ घर से बाहर लगातार तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।