Breaking News

ICC Champions Trophy: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीता खिताब, ऐसे झुके कीवी खिलाड़ी

भारतीय टीम ने दुबई में इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता बनी है। रविवार को हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है।
 
ये खिताब भारतीय टीम, देश के लिए बेहद अहम है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ये भारतीय टीम का दूसरा आईसीसी खिताब है। इससे पहले आईसीसी टी 20 विश्वकप विजेता भी भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में बनी थी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने अहम भूमिका निभाई है।
 
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 251 रन बनाए। इस मैच में भारतीय स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी की। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा, रवींद्र जडेजा को भी एक विकेट मिला था। जवाब में भारत ने 49 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने इस फाइनल मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की पारी खेली जिससे टीम को जीत मिली। केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 9 रन बनाए। उन्होंने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।
 
रोहित की कप्तानी में भारत ने 2018 में जीता था अपना पहला खिताब, जो की निदाहस ट्रॉफी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी ने 2018 में एशिया कप जीता था। भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब जीता था। भारत ने बीते वर्ष शानदार खेल रोहित शर्मा की कप्तानी में दिखाया था और विश्व कप का खिताब जीता था। अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी है।

Loading

Back
Messenger