Breaking News

ICC कॉन्फ्रेंस में लिए जा सकते हैं बड़े फैसले, क्रिकेट में बदलाव देखने को मिलेंगे

आईसीसी की हर साल कॉन्फ्रेंस होती है। इस कॉन्फ्रेंस में कई बार क्रिकेट से जुड़े कुछ फैसले लिए जाते हैं जिससे इस खेल का भविष्य सुनहरा हो सके। लगभग हर साल कोई न कई बदलाव क्रिकेट के इस खेल में किया जाता है। इस साल सिंगापुर में जुलाई के तीसरे हफ्ते में ये कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें वनडे क्रिकेट से जुड़े कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। 
इस साल की कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता जय शाह करेंगे, जो आईसीसी अध्यक्ष के रूप में पहली बार इस बैठक की अगुवाई करेंगे। हाल ही में हरारे में हुई मीटिंग में सिंगापुर को इस कॉन्फ्रेंस के लिए फाइनल किया गया है। इस दौरान चर्चा के लिए प्रमुख विषयों में से एक क्रिकेट समिति की सिफारिशें शामिल हैं, जिसका नेतृत्व भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली करते हैं। 
 
बता दें कि, सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली समिति ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए सुझाव दिया है कि 25वें ओवर से एक ही गेंद का इस्तेमाल हो। अभी दो गेंद शुरुआत से इस्तेमाल होती हैं जो आखिर तक चलती हैं। इस तरह पचासवें ओवर में महज 25 ओवर पुरानी ही गेंद होती है। इस बदलाव से रिवर्स स्विंग में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और ये विधा सफेद गेंद वाली क्रिकेट में वापस लौटेगी। ये स्किल वर्तमान में वनडे से गायब हो गई है। 
एक अन्य प्रमुख प्रस्ताव टेस्ट मैचों को लेकर ये है कि रेड बॉल क्रिकेट में इन-गेम क्लॉक को शुरू किया जाए, ताकि इससे हर दिन 90 ओवर पूरे करने में मदद मिले। टी20 फॉर्मेट में 60 सेकेंड के बाद ही दूसरा ओवर फेंकने के लिए टीम को तैयार रहना होता है। ऐसा ही टेस्ट क्रिकेट के लिए प्रस्तावित है। इसके अलावा आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप को वनडे की जगह टी20 फॉर्मेट में आयोजित कराए जाने का प्रस्ताव है।  

Loading

Back
Messenger