Breaking News

अगर बारिश से धुल गया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल तो IND vs NZ कौन बनेगा विजेता?

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड का मुकाबला करेगी। दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक काफी दमदार रहा है। ऐसे में खिताब के लिए कड़ा संघर्ष होने की उम्मीद है। हालांकि, एक सवाल ये भी है कि अगर फाइनल मैच बारिश के चलते धुल जाता है तो विजेता कौन बनेगा?    

 मौसम का मिजाज

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला जाता है। यहां फिलहाल बारिश की कोई प्रेडिक्शन नहीं है। पूरे 100 ओवर का खेल होना तया है। लेकिन अगर किसी वजह से अचानक मौसम बदलता है और मैच धुल जाता है तो क्या होगा? आपकी जानकारी के लिए बात दैं कि ऐसी हालत से निपटने के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। अब ये भी सवाल है कि अगर रिजर्व डे पर भी खेल नहीं पा पाया तो क्या होगा? क्या लीग स्टेडि में जीत के चलते भारत को न्यूजीलैंड पर वरीयत मिलेगी और उसे चैंपियन मान लिया जाएगा?

संयुक्त विजेता होंगे घोषित

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। अगर फाइल मुकाबला दोनों दिन नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। ऐसा सला 2002 में भी हो चुका है। जब कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका आमने-सामने थीं। फाइनल मैच दो दिन खेला गया, लेकिन पहली पारी के बाद बारिश आ गई। ऐसे में फाइनल मुकाबला पूरा नहीं हो पाया। भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया। 

अगर मुकाबला हुआ टाई तो? 

 अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच टाई हो जाता है क्या होगा? ऐसी हालत में फैसला सुपर ओवर से किया जाएगा। अगर पहला सुपर ओवर टाई हो जाता है तो फिर दूसरा सुपर ओवर खेला जाएगा। दोनों टीमें अब तक सुपर ओवर खेलती रहेंगी। जब तक विजेता का फैसला नहीं हो जाता है। गौरतलब है कि साल 2019 में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के साथ फाइनल खेला था। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला गया। जब सुपर ओवर भी टाई हो गया तो इंग्लैंड की टीम को बाउंड्री काउंट के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया था।  

Loading

Back
Messenger