Breaking News

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान तीसरे टी20 के लिए बेंगलुरु पुलिस की एडवाइजरी, ट्रैफिक नहीं बनेगी मुसीबत

भारत और अफगानिस्तान के बीच आज शान 7 बजे तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने भीड़भाड़ से बचने और वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए एडवाइजरी जारी की है। 
मंगलवार को पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, 17 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात 11.30 बजे तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरे टी20 मुकाबले को देखते हुए ट्रैफिक से बचने के लिए खास इंतेजाम किए गए हैं। 
पुलिस ने स्टेडियम के आसपास वाहनों की पार्किंग को प्रतिबंधित करते हुए कहा है कि, सभी निम्नलिखित सड़कों पर सबी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं की जाएगी। 
बता दें कि, इन सड़कों पर वाहनों की पर्किंग की अनुमति नहीं है
  • क्वींस रोड, एमजी रोड, राजभवन रोड
  • सेंट्रल स्ट्रीट, कब्बन रोड, सेंट मार्क्स रोड म्यूजियम रोड
  • कस्तूरीबा रोड, डॉ बीआर अंबेडकर रोड, लावेल रोड
  • विट्ठल माल्या रोड और नृपथुंगा रोड
वहीं एडवाइजरी में कहा गया है कि ये स्थान उपलब्धता पर निर्भर होंगे। पुलिस द्वारा दोहराया गया है कि, दर्शकों के अलावा अन्य सभी निवासियों से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और उसके आसपास की सड़कों से बचने और वैकल्पिक सड़कों का इस्तेमाल करें। 

Loading

Back
Messenger