Breaking News

IND vs AUS: Rohit sharma ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया झन्नाटेदार जवाब

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कई दिनों से चर्चा में हैं। रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया तो लोगों ने इसका मतलब समझा कि उन्होंने क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट के करियर पर विराम लगा दिया। कई रिपोर्ट्स में दावा भी किया गया कि रोहित शर्मा अपना आखिरी टेस्ट खेल चुके हैं अब वो कभी भी संन्यास का एलान करेंगे। 
बता दें कि, रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3 टेस्ट में केवल 31 रन बनाए हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए रोहित पर दबाव बढ़ रहा था कि टीम में किसी और के लिए जगह खाली करें। सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 से हटने का बोल्ड फैसला लेकर सभी को चौंका दिया। तब खबरें उठी कि रोहित टेस्ट से जल्द संन्यास की घोषणा करेंगे। 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन संन्यास की बातों को खारिज कर दिया। उन्होंने लंच ब्रेक के दौरान प्रसारणकर्ता चैनल से बातचीत में कहा कि संन्यास नहीं ले रहे हैं और इतने परिपक्व हैं कि जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं। वैसे, रोहित शर्मा ने संन्यास की खबरों को खारिज करके अपने फैंस को खुश कर दिया। 

Loading

Back
Messenger