Breaking News

इस पूर्व खिलाड़ी ने विराट-रोहित पर साधा निशाना, कहा- प्रदर्शन के आधार पर चयन हो…

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद हर कोई भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की आलोचना कर रहा है। विराट कोहली ने 9 पारी में 23.75 के औसत से 190 रन बनाए। हर पारी में वह एक ही तरह से आउट हुए। स्कॉट बोलैंड ने उन्हें चार बार आउट किया। वहीं रोहित शर्मा 5 पारियों में केवल 31 रन ही बना पाए। खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा। टीम इंडिया 1-3 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारी। 
2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रहे हरभजन सिंह ने कोहली और रोहित पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विराट हो या रोहित टीम इंडिया का चयन प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिए। कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है। उन्होंने टीम इंडिया मैनेजमेंट से ये सुनिश्चित करने को कहा कि अगर सीनियर खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर जाना है तो उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलें। 
पूर्व भारतीय स्पिनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, चयन प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिए, चाहे विराट हो या रोहित। कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं होता। भले ही वह खुद को सुपरस्टार समझते हों। अगर आप सीनियर खिलाड़ियों को दौरे पर ले जाना चाहते हैं तो आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि वे इंग्लैंड सीरीज से पहले काउंटीम क्रिकेट खेलें। 

Loading

Back
Messenger